सीविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार के पास एयर इंडिया को बचाने का अब कोई विकल्प नहीं है...कंपनी पर भारी कर्ज है और उसका निजीकरण करना ही एकमात्र उपाय है. पुरी ने साफ किया कि सरकार न तो एयर इंडिया में और निवेश करने जा रही है और न उसे बंद करने जा रही है...हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन मार्च तक होगा या जून तक...पुरी ने ये जरूर कहा कि वे चाहते हैं कि कोई स्वदेशी कंपनी इसे खरीदे.