महागठबंधन में नीतीश के आने पर कोई ऐतराज नहीं: राबड़ी देवी

Updated : Jun 04, 2019 17:41
|
Editorji News Desk
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नीतीश कुमार की पार्टी JDU के महागठबंधन में आने पर कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर JDU महागठबंधन में आने की पहल करता है तो महागठबंधन इस पर विचार करेगा. पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी शामिल हुए थे. वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी को पछाड़ने के लिए सभी दलों को एक साथ आने की अपील की थी. जाहिर है JDU का मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना बिहार की राजनीति में बड़ी चर्चा की बात है.
राबड़ीदेवीसीएमनीतीशजेडीयूलालूयादवसीएमनीतीशकुमारबिहारआरजेडी

Recommended For You