पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वो अब भारत के साथ बातचीत नहीं करेंगे, द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने ये बातें कही. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाक बौखलाया हुआ है और मध्यस्तथा के लिए कभी अमेरिका तो कभी चीन का दरवाजा खटखटा रहा है. पर ज्यादातर देशों ने इस मामले को द्विपक्षीय बताते हुए किनारा कर लिया. जिसके बाद अब पाक पीएम का कहना है कि, भारत से बातचीत का अब कोई मतलब नहीं रह गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत अगर पाक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.