हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को खत्म करने का इरादा ना सरकार का था, ना है और ना कभी रहेगा... मंडी व्यवस्था भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि ये दुष्प्रचार किया गया कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के जरिए छीन ली जाएगी. कोई भी माई का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता. साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि अगले डेढ़ साल तक इन कृषि कानूनों के जरिए होने वाले बदलाव देखें. अगर फायदा नहीं हुआ तो हम बातचीत के जरिए सुधार कर सकते हैं.