'बल्लामार' MLA की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई

Updated : Jun 27, 2019 21:56
|
Editorji News Desk
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र और विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर इंदौर कोर्ट ने सुनवाई से ही इनकार कर दिया. इंदौर सेशन कोर्ट ने बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि, यह मामला विधायक से जुड़ा है इसलिए ये उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता, और इसकी सुनवाई विधायक और सांसदों के लिए बनाई गई स्पेशल कोर्ट में की जाए. मतलब इंदौर कोर्ट ने मामले को भोपाल की विशेष अदालत को भेज दिया है. भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को सरेआम इंदौर नगर निगम के अफसर को बल्ले से पीटा था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था और कोर्ट ने फिर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था.
इंदौरहाईकोर्टआकाश विजयवर्गीयनगर निगमकैलाशविजयवर्गीयजमानत याचिका खारिज

Recommended For You