DMRC से कम होगा NMRC का किराया, जल्द चलेगी ग्रेटर नोएडा मेट्रो
Updated : Dec 28, 2018 21:19
|
Editorji News Desk
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसका किराया नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने तय कर दिया है । इसके तहत कम से कम 9 रुपये कार्ड से और 10 रुपये टोकन से चुकाने होंगे जबकि अधिकतम किराया 45 और 50 रुपए होगा, जो कि डीएमआरसी से कम है। 'एक्वा' लाइन नोएडा के सेक्टर-52 होशियारपुर से शुरू होगी और ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 तक जाएगी। इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें परी चौक, नॉलेज पार्क, एनएसईजेड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन भी होंगे।
Recommended For You