गिरिराज के तंज पर नीतीश का पलटवार और शाह की फटकार

Updated : Jun 04, 2019 20:41
|
Editorji News Desk
JDU की इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाकर अक्सर विवादों में रहनेवाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. गिरिराज के तंज पर एक तरफ नीतीश ने ये कहते हुए पलटवार किया है कि ये सब मीडिया में बने रहने के हथकंडे हैं....तो दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने भी गिरिराज को फटकार लगाई और कहा कि वो इस तरह के बयानों से बचें. दरअसल गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार, सुशील मोदी और राम विलास पासवान की इफ्तार पार्टी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही उत्सुकता से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन होता. उन्होंने लिखा था कि हम दिखावे में आगे रहते हैं और अपने कर्म-धर्म में पिछड़ जाते हैं.
अमित शाहमीडियाइफ्तारपार्टीनीतीश कुमारबीजेपीगिरिराजसिंहसीएमनीतीशकुमारसुशील कुमार मोदीट्वीटफटकार

Recommended For You