बिहार में 28 अक्टूबर को पहले दौर के वोट डाले जाने हैं और ऐसे में अब जुबानी जंग
भी अपने चरम पर पहुंच गई है. शनिवार को बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार एक चुनावी रैली
को संबोधित कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वो कुछ ऐसा कह गए जो कि भाषा की
मर्यादा के दायरे से बाहर का था. नीतीश ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर लालू प्रसाद
यादव पर तीखा निशाना साधा .