गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हुए हैं. अब बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि सभी जवानों के परिजनों को 36 लाख रुपये दिए जाएंगे और साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. खुद नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया...जिसके मुताबिक शहीदों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले नीतीश ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी थी. इस दौरान उनके साथ उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. बता दें कि गलवान घाटी में भोजपुर जिले के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा जिले के सिपाही कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के सिपाही अमन कुमार, वैशाली जिले के सिपाही जयकिशोर और पटना जिले के सुनील कुमार शहीद हुए हैं.