एलजेपी नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर मख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. चिराग ने तो अब उन्हें इतिहास का सबसे भ्रष्ट सीएम बता डाला है. यही नहीं चिराग ने ये भी कहा कि नीतीश सत्ता के सबसे बड़े लालची हैं, और नतीजों के बाद वो तेजस्वी से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल तो वो पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े रहते हैं, लेकिन चुनाव बाद तेजस्वी के पास चले जाएंगे. प्याज़ फेंकने वाली घटना पर पर चिराग ने कहा कि और फेंको बोलने की बजाय नीतीश जी को उन लोगों की समस्याओं पर बात करनी चाहिए थी ना कि उनसे नाराज होने चाहिए था.