फजीहत होने पर नीतीश ने रद्द किया 'लू' का हवाई सर्वेक्षण
Updated : Jun 20, 2019 21:11
|
Editorji News Desk
बिहार में लू और चमकी बुखार की वजह से अबतक 225 से ज्यादा मौत हो चुकी है. अकेले एंसेफलाइटिस ने मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में करीब 150 बच्चों की जिंदगी लील ली, तो वहीं लू लगने से 75 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को भीषण गर्मी झेल रहे नवादा, गया और औरंगाबाद जिलों का नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, लेकिन बताया जा रहा है कि इस हवाई सर्वेक्षण पर उनकी जमकर फजीहत होने के बाद अब उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया है. खबर है कि वो अब अस्पतालों में जाकर लू पीड़ितो का हाल जानेंगे. इससे पहले मुजफ्फरपुर के अस्पताल में उनका खूब विरोध हुआ था.
Recommended For You