प्याज की कीमतें 140 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं ... लोग महंगाई के आंसू रो रहे हैं, विपक्ष संसद में मुद्दा उठा रहा है, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गंभीरता दिखाने की बजाय संवेदनहीनता दिखाते हुए कहा कि... 'मैं लहसुन-प्याज नहीं खाती इसलिए उनकी चिंता न करें.' निर्मला को इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. #SayItLikeNirmalaTai और #NirmalaSitharaman के नाम से हैशटैग ट्रेंड हो रहा है. लोग वित्त मंत्री के बयान को असंवेदनशील, जातिवादी, अहंकारी और गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं.