नीरव मोदी अरेस्ट, पंजाब नेशनल बैंक की वैल्यू 1 हज़ार करोड़ बढ़ी
Updated : Mar 20, 2019 22:24
|
Editorji News Desk
करीब 14 हजार करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक स्कैम का मुख्य आरोपी नीरव मोदी उधर लंदन में गिरफ्तार हुआ ... और इधर भारत में पीएनबी को इसका जबरदस्त फायदा मिला. जी हां, बुधवार को यह खबर आते ही बैंक के स्टॉक्स में भारी खरीददारी लौटी और उसकी मार्केट वैल्यू लगभग 1 हजार करोड़ रुपए बढ़ गई. नीरव मोदी की गिरफ्तारी से पहले PNB का शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन खबर आते ही इसके शेयर लगभग 4 फीसदी तक मजबूत हो गए. इससे पीएनबी की मार्केट कैप 34 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 35,500 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. आपको बता दें कि नीरव मोदी स्कैम के बाद पीएनबी की मार्केट वैल्यू में अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है।
Recommended For You