रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 4 जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो एनआईए ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी 4 व्यापारियों के घर छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए के साथ सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी साथ थी. पिछले कुछ दिनों में हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में शामिल होने के शक में एनआईए ने अलग-अलग कई ठिकानों पर छापेमारी की है.