नए साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से शुरू हुआ. यहां साल 2020 का वेल्कम शानदार सेलिब्रेशन के साथ किया गया. भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का आगाज हुआ. लोगों ने फायरवर्क से नए साल का स्वागत किया. ऑकलैंड स्काई टावर में चकाचौंध आतिशबाजी की गई. न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां नया साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल ने दस्तक दे दी. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर फायरवर्क का आयोजन किया गया. शहर के लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए ब्रिज के आसपास इकट्ठा हुए.