दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में सब्जी का कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि जनवरी 2020 में प्याज के दाम कम होने वाले हैं. मंडियों में जल्दी ही प्याज का नया स्टॉक आने वाला है. इसके बाद प्याज के दामों में कमी आने वाली है. आजादपुर मंडी में काम करने वाले अंकित बुद्धिराजा ने बताया कि जो देसी प्याज है उसकी कीमत 80 से 100 रुपये है लेकिन जो प्याज तुर्की से मंगवाया जा रहा है उसकी कीमत 50 से 60 रुपये कीमत है. इससे बाजार में प्याज की कीमतों में थोड़ा बैलेंस आया है... नहीं तो प्याज की कीमतें 300 से 400 रुपये होती.