विराट कोहली से जिस तरह से वनडे कप्तानी छीनी गई उसको लेकर अभी भी जमकर बहस हो रही है. कप्तानी गंवाने का असर कहीं विराट के खेल पर तो नहीं पड़ेगा यह सवाल भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कीवी फास्ट बॉलर के अनुसार सफेद गेंद की कप्तानी से हटने के बाद कोहली खुलकर खेल पाएंगे और उनके ऊपर कम दबाव होगा.
'अमेजन प्राइम' के साथ बातचीत करते हुए साउदी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारत या आईपीएल में कप्तानी करते वक्त कितना दबाव रहता है, पर विराट ने लंबे समय तक इस काम को बखूबी तरीके से निभाया है. कीवी तेज गेंदबाज के मुताबिक यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली किस तरह से अपनी कप्तानी वाली एनर्जी को बैटिंग और फील्डिंग में झोंकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार विराट का विकेट झटक चुके साउदी के अनुसार कोहली जब तक खेलेंगे वह अपना लीडरशिप अनुभव कप्तान के साथ शेयर करते रहेंगे.