कोरोना वायरस का एपीसेंटर बन चुके अमेरिका में सबसे खराब हालत न्यूयॉर्क की है...हालांकि अब यहां कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है...ऐसे में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू क्योमो ने एक टीम का गठन किया है, जो न्यूयॉर्क से लॉकडाउन हटाने पर फैसला लेगा. खास बात ये है कि इस बोर्ड में तीन भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं. यही भारतीय बताएंगे कब से न्यूयॉर्क में लॉकडाउन हटाया जाए. मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा, टंडन कैपिटल एसोसिएट्स की अध्यक्ष चंद्रिका टंडन और होटल एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क सिटी के अध्यक्ष एवं सीईओ विजय दंडपाणि को इस सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है . ‘न्यूयॉर्क फॉरवर्ड री-ओपनिंग एडवाइजरी बोर्ड’ की अध्यक्षता गवर्नर के पूर्व सचिव स्टीव कोहेन तथा बिल मुलरो करेंगे तथा इसमें राज्य के 100 से अधिक कारोबारी, सामुदायिक और नागरिक संस्थाओं के नेता शामिल होंगे.