नए साल का तोहफा! ओए नहीं अब 'हाय' बोलेगी गुरुग्राम पुलिस

Updated : Dec 29, 2018 15:58
|
Editorji News Desk
अकसर आप पुलिसकर्मियों के रवैयों की कहानियां सुनते होंगे, काफी आलोचना समय समय पर होती रहती है. लेकिन गुरुग्राम पुलिस अब नए साल में पुलिसकर्मियों को ये ट्रेनिंग देने जा रही है कि वो कैसे अपने ड्यूटी के वक्त लोगों से पेश आएं. साथ ही गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस अब लोगों से ओए नहीं हाय बोला करेगी. सीपी ने बताया कि जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा
हरियाणागुरुग्रामपुलिसपुलिसकर्मीआलोचना

Recommended For You