पहाड़ी इलाकों में हो रही भयंकर बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यू ईयर ईव पर पारा और भी गिर सकता है. .यानि नए साल का आगाज सर्दी के सितम के साथ होगा. विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह-जगह बर्फबारी से ठंड और बढ़ने की बात कही है.