मलेशिया ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने का ऐलान किया है...यानी अगले साल से मलेशिया घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी. 2020 में भारतीय 15 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. मलेशिया घूमने के लिए अब भारतीयों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल रजिस्ट्रेशन ऐंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ेगा. हालांकि, भारतीय पर्यटकों को मलेशिया में ऑथराइज्ड एयरपोर्ट या एंट्री प्वॉइंट्स से ही एंट्री और एग्जिट करना होगा. गौरतलब है कि मलेशिया ने ये ऐलान तब किया है जब कश्मीर, CAA और NRC समेत भारत के आंतरिक मुद्दों को लेकर बयान देने पर भारत सरकार ने मलेशिया से नाराजगी जताई थी.