ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते केसों के लिए इस वायरस के नए प्रकार को जिम्मेदार माना जा रहा है. कोरोना के इस नए प्रकार की पहचान होने के बाद लंदन और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से टीयर-3 स्तर के सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. यहां के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर दोबारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया.