इनकम टैक्स की नई वेबसाइट (Income Tax New Website) जब से लॉन्च हुई है, लोग परेशानी झेल रहे हैं. इससे ना सिर्फ आम आदमी परेशान हो रहा है, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी परेशान हो गई हैं. आइए जानते हैं कंपनियों को नई इनकम टैक्स वेबसाइट से क्या दिक्कत हो रही है.
बार-बार लॉगिन फेल होने की समस्या
अलग-अलग वित्त वर्षों के ITR PDF फॉर्मेट में डाउनलोड नहीं हो रहे
फाइल किए जा चुके ITR की Reciept डाउन लोड नहीं हो रही
असेसमेंट ईयर 2021-22 का ITR फाइल नहीं हो रहा
पुरानी आउटस्टैंडिंग डिमांड भी नहीं दिख रही
रिफंड की Request नहीं डाली जा पा रही
26AS फॉर्म देखने में दिक्कत हो रही है
ITR में संशोधन का विकल्प नहीं दिख रहा
मार्च 2021 में प्रोसेस हो चुका Return भी अंडर प्रोसेसिंग दिख रहा
कंपनी को लोड किए गए डिजिटल सिग्नेचर किसी वजह से नहीं दिख रहे
सबसे बड़ी दिक्कत तो इस बात की है कि अभी तक इन समस्याओं को कोई स्थाई हल भी नहीं निकाला जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर जल्द ही वेबसाइट बनाने वाली कंपनी Infosys के साथ बातचीत के लिए बैठक रखी गई है. बता दें कि आयकर विभाग ने 7 जून को इनकम टैक्स की नई वेबसाइट को लॉन्च किया था.