जानी-मानी अर्थशास्त्री जेनेट येलेन ने बतौर अमेरिका के वित्त मंत्री पद की शपथ ली है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उन्हें शपथ दिलाई. इस तरह येलेन अमेरिका के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं. येलेन इससे पहले अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर रह चुकी हैं. इसके अलावा सीनेट ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के लंबे समय से सहयोगी रहे एंटोनी ब्लिंकन को अगला विदेश मंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप विदेश मंत्री रहे एंटोनी ब्लिंकन अब अमेरिका के नए विदेश मंत्री होंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति के बाद सबसे ज्यादा पावरफुल पद विदेश मंत्री का ही होता है.