नए ₹500 और ₹2000 के नोट की हालत क्यों खराब!

Updated : Nov 29, 2018 14:12
|
Editorji News Desk
नोटबंदी के बाद बाजार में आए अधिक टिकाउ और हाई सिक्योरिटी फीचर वोले नोट, दो साल बाद ही चलन से बाहर होने लगे हैं। । अमर उजाला के मुताबिक नए नोटों के कागज की गुणवत्ता पहले के नोटों से खराब है। एक बार नोट खराब हो जाने पर इन्हें एटीएम में नहीं डाला जा सकता क्योंकि एटीएम का सेंसर खराब नोटों की गणना में गड़बड़ी कर देता है। आलम यह है कि 2,000 और 500 के नए नोटों के साथ, इसी साल जारी 10 रुपये के नोट पर भी यह खतरा मंडराने लगा है।
सिक्योरिटीफीचरनोटबंदी

Recommended For You