New Corona Variant: वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस में हुई एक और म्यूटेशन के बारे में जानकारी मिली है और इसे लेकर चिंता इसलिए ज्यादा है क्योंकि वायरस के इस स्वरूप पर वैक्सीन भी बेअसर साबित हो सकती है. WHO 'Mu' नामक इस नए किस्म के कोरोना वायरस की लगातार स्टडी कर रहा है और उसने दुनिया के देशों से अपील की है कि वो भी इस पर लगातार नजर बनाए रखें. वैज्ञानिक रूप से B.1.621 के तौर पर पहचाने जाने वाले इस वैरियंट को सबसे पहले जनवरी 2021 में कोलंबिया में डिस्कवर किया गया था.
वैज्ञानिकों की मानें तो इसके कारण संक्रमण दर विश्व स्तर पर बढ़ सकती है और ये डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रमण फैला सकता है. WHO ने 'Mu' को लेकर डिटेलेड स्टडी किए जाने पर भी जोर दिया है.
ये भी पढ़ें: स्कूल खुलते ही बच्चों में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित