देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक देशभर में यूके, ब्राजील और साउथ अफ्रीका के वायरस वैरिएंट के 400 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन केसों में 158 मामले पिछले दो हफ्ते में सामने आए हैं. 4 मार्च को देश भर में ऐसे 242 मामले थे. कोरोना के इन नए वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इससे अलग भारत में गुरुवार को कोविड के 35,871 नए केस दर्ज किए गए जो पिछले 102 दिनों में सबसे ज्यादा हैं.