देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,407 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान कोरोना वायरस से 89 लोगों की जान चली गई. अकेले महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान गई है. भारत में अब कुल कोरोना के मामलों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार 923 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय केसों की संख्या अभी 1 लाख 73 हजार 413 है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 57 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कुल 1 करोड़ 66 लाख 16 हजार 48 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.