देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले (Cases of Corona) 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में 42 हजार 625 नए केस आए जबकि 562 मरीजों की मौत हो गई. सबसे खराब हालत केरल (Kerala) के हैं. अकेले इस राज्य से 23 हजार 676 नए केस आए हैं. केरल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34.49 लाख हो गई है.
ये भी पढ़ें: Kerala Covid 19: केरल में बढ़ रहा Third Wave का खतरा, एक दिन में रिकॉर्ड 23 हजार से ज्यादा केस
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 36 हजार 668 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं लेकिन एक्टिव केसों में 5395 की बढ़ोतरी हुई है. देश में लगातार कोरोना के एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 4 लाख से ऊपर बनी हुई है. देश में 4 लाख 10 हजार 353 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ं
वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बात करें मंगलवार को देश में 62.53 लाख डोज दिए गए हैं. जिससे वैक्सीनेशन (vaccination) का कुल आंकड़ा 48.52 करोड़ के पार पहुंच चुका है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है.