सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी करने की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हैडिन ने तारीफ की है. हैडिन बोले कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया इस तरह से शानदार वापसी करेगी. अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए हैडिन ने कहा कि ऋषभ पंत को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजकर जो चाल चली वो कारगर साबित हुई. हैडिन के मुताबिक टीम इंडिया शुरुआत में ही ड्रॉ के लिए खेल सकती थी लेकिन पंत को ऊपर भेजकर रहाणे ने बढ़िया रणनीति बनाई.