लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के गला पकड़ने वाले आरोपों पर सफाई दी है. शनिवार को महिला अधिकारी सीओ हजरतगंज अर्चना सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी का गला पकड़ना और उन्हें गिराने जैसी कुछ भ्रामक बातें प्रसारित किया जा रहा है जो की पूरी तरह झूठी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ईमानदारी से अपने ड्यूटी को निभाया. महिली अधिकारी ने कहा कि प्रियंका गांधी पहले से तय रास्ते से न जाकर दूसरे रास्त पर पहुंच गईं. जिसकी वजह से उन्हें रोकना पड़ा.