अपने शो 'नो फ़िल्टर नेहा' में सेलबर्टीज़ से राज़ खुलवाने वालीं नेहा धूपिया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। साउथ इंडस्ट्री में अपने वर्किंग एक्सपीरियंस को याद करते हुए नेहा ने बताया कि चाहे कितनी भी भूख लगी हो, खाना पहले एक्टर को ही मिलता था. नेहा के मुताबिक ऐसा उनके साथ काफी साल पहले हुआ था, अब उस वाकये को याद करके वो खूब हंसती हैं.