SP सांसद नीरज शेखर का इस्तीफा, थाम सकते हैं BJP का दामन

Updated : Jul 15, 2019 22:59
|
Editorji News Desk
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से चर्चा ये भी है कि नीरज अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और साल 2020 में बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है. ऐसी खबरें हैं कि पार्टी अखिलेश यादव और नीरज के बीच तालुकात सामान्य नहीं चल रहे थे. चर्चा ये भी है कि नीरज ने बलिया से टिकट कि मांग कि थी जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था. इसके बाढ़ उनके पार्टी के बीच रिश्ते पहले की तरह सहज नहीं रहे.
समाजवादी पार्टीराज्यसभा सांसदनीरज शेखर

Recommended For You