देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना का कहर थमने का दावा किया जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र में 16,867 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 328 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 7 लाख 64 हजार 281 हो गई और अबतक 24 हजार 103 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों में से 5 लाख 54 हजार 711 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, मुंबई में शनिवार को एक दिन में 1432 नए संक्रमित मिले हैं और बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक 1 लाख 43 हजार 389 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. बता दें बीते 15 अगस्त से प्रदेश में करीब एक लाख 80 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस अवधि में 4,354 लोगों की मौत हुई है.