महाराष्ट्र के मंत्री के खिलाफ NCP का ‘केकड़ा प्रोटेस्ट’

Updated : Jul 09, 2019 19:11
|
Editorji News Desk
ये जिंदा केकड़े छोड़े गए हैं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री तानाजी सावंत के आवास पर ... और ऐसा करने वाले हैं NCP के कार्यकर्ता. दरअसल मंत्रीजी के खिलाफ एनसीपी ने 'केकड़ा प्रोटेस्ट' छेड़ दिया है. ये अनोखा प्रोटेस्ट मंत्री तानाजी सावत के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध गिरने की वजह केकड़ों को बताया था. मंत्रीजी ने कहा था कि केकड़ों ने दीवार को खोखला कर दिया, जिससे बांध टूटा और 18 लोगों की मौत हो गई. अब एनसीपी के नेताओं का कहना है कि, अगर मंत्री सोचते हैं कि केकड़ों ने बांध तोड़ा तो केकड़ों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.
महाराष्ट्ररत्नागिरीतटतानाजीविरोधप्रदर्शनएनसीपीकार्यकर्ता

Recommended For You