शरद पवार ने ट्रिपल तलाक बिल पर ना वोट दिया... ना जवाब

Updated : Jul 30, 2019 22:48
|
Editorji News Desk

राज्यसभा में पास होने के साथ ही ट्रिपल तलाक बिल की चौतरफा चर्चा हो रही है. पक्ष-विपक्ष के नेता बिल पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन NCP अध्यक्ष शरद पवार ने ना तो सदन में ही बिल पर वोट किया, और ना ही बाहर मीडिया के सवालों का कोई जवाब दिया.

नैट ...

वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने पर पूछे गए सवालों से शरद पवार साफ तौर पर बचते दिखाई दिए. NCP के अलावा TDP और BSP जैसी पार्टियां भी वोटिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुईं. वहीं JDU, AIADMK और TRS ने बिल के विरोध में वोटिंग के बजाए वॉकआउट का फैसला लिया.

राज्यसभाशरद पवार

Recommended For You