राज्यसभा में पास होने के साथ ही ट्रिपल तलाक बिल की चौतरफा चर्चा हो रही है. पक्ष-विपक्ष के नेता बिल पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन NCP अध्यक्ष शरद पवार ने ना तो सदन में ही बिल पर वोट किया, और ना ही बाहर मीडिया के सवालों का कोई जवाब दिया.
नैट ...
वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने पर पूछे गए सवालों से शरद पवार साफ तौर पर बचते दिखाई दिए. NCP के अलावा TDP और BSP जैसी पार्टियां भी वोटिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुईं. वहीं JDU, AIADMK और TRS ने बिल के विरोध में वोटिंग के बजाए वॉकआउट का फैसला लिया.