साध्वी प्रज्ञा का विरोध... करकरे जैसी ड्रेस में सदन आए NCP नेता
Updated : Jun 26, 2019 22:58
|
Editorji News Desk
महाराष्ट्र विधान परिषद में शहीद IPS अफसर की तरह पुलिसिया ड्रेस में पहुंचे ये जनाब हैं, NCP के एमएलसी प्रकाश गजभिए. दरअसल इस वेश भूषा में यहां आकर उन्होंने बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विरोध किया है. प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि 26/11 हमले के दौरान शहीद हुए IPS हेमंत करकरे की मौत उनके श्राप से हुई थी. अपनी नाराजगी को NCP नेता गजभिए ने इस तख्ती पर भी उतारा. इसमें लिखा है ... 'ये अंधविश्वास है कि मैं साध्वी प्रज्ञा के श्राप से मरा, मैंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया.'
Recommended For You