NCP नेता ने कहा, अनपढ़ की तरह बात करते हैं पीएम मोदी

Updated : Apr 01, 2019 22:38
|
Editorji News Desk
जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है, कहीं नेताओं के बोल बिगड़ने शुरु हो गए हैं. सोमवार को एनसीपी के नेता मजीद मेमन ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे डाला. मजीद मेमन ने पीएम की तुलना अनपढ़ और जाहिल से करते हुए कहा कि इतने बड़े पद पर बैठे होने के बावजूद वो रास्ते पर चलने वाले आदमी की तरह बात करते हैं. दरअसल उनका ये बयान मोदी के रविवार के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की तरफ से पीएम बनने वालों की लाइन काफी लंबी है.
विवादित बयानएनसीपीसांसदपीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You