कहा जाता है कि मौत के पास कई बहाने होते हैं. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के NCP नेता संजय शिंदे के साथ हुआ. शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगने से शिंदे उसी में जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि उनकी कार में हैंड सैनिटाइजर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने तुरंत भयंकर रूप ले लिया. इस दौरान उन्होंने कार दरवाजा खोलने और विंडो तोड़ने की कोशिश की पर सेंट्रल लॉक लगने की वजह से वे उसे तुरंत नहीं खोल पाए और उनकी मौत हो गई. ये हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास हुआ.