चंद्रबाबू नायडू की मोदी को चुनौती, दिल्ली में भूख हड़ताल पर

Updated : Feb 11, 2019 11:35
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर सियासी हमले एक दिन बाद नायडू आज दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने और बंटवारे के वक्त किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर वह सुबह आठ बजे से बैठे और रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल करेंगे। इसके बाद मंगलवार को नायडू राष्ट्रपति को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला, एनसीपी नेता माजिद मेमन नायडू के मंच पर दिखे, साथ ही कई विपक्षी नेता दिल्ली के आंध्र भवन पहुंचेंगे.
फारूकअब्‍दुल्‍लाचंद्रबाबूनायडूभूखहड़तालनेशनलकॉंफ्रेंसदिल्लीकांग्रेसटीडीपीराहुलगांधीराष्ट्रपतिटीडीपीनेता

Recommended For You