औरंगाबाद में नक्सलियों का हमला, एक शख्स की हत्या की, कई गाड़ियां फूंकी

Updated : Dec 30, 2018 10:29
|
Editorji News Desk
बिहार के औरंगाबाद में देव थाना के सुदी बीघा गांव में ट्रांसपोर्टर के दो घरों पर शनिवार रात करीब 10 बजे हथियारबंद 15 नक्सलियों ने धावा बोला और तीन बसों समेत 7 वाहनों में आग लगा दी। पीड़ित परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक BJP के विधान पार्षद राजेंद्र कुमार सिंह के चाचा बताए जा रहे हैं. घटना के करीब एक घंटे बाद आसपास के थानों की पुलिस और सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि, अब तक इस मामले में ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि हत्या का कारण क्या है.
औरंगाबादनक्सलीहिंसाबिहारमौतहत्याबीजेपीनक्सलप्रभावित

Recommended For You