भारतीय नौसेना के जवान अब फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ये फैसला सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है. इसके अलावा नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और ऑन-बोर्ड युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर भी बैन लगा दिया गया है. हाल ही में दुश्मनों के खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के मामले में 7 नौसैनिकों को पकड़ा गया था, जिसके बाद ये सख्त कदम उठाया गया.