ओडिशा सरकार ने राज्य में JEE और NEET की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए राहत भरी घोषणा की है. ओडिशा में जिन छात्रों के पास रहने और परीक्षा सेंटर तक जाने के लिए यातायात का सुविधा नहीं है उनको सरकार पूरी सुविधा मुहैया कराएगी. ओडिशा के 7 शहरों में 37 हजार परीक्षार्थी JEE की परीक्षा देंगे. ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा है कि इसके लिए छात्रों को 31 अगस्त तक अपने नोडल अधिकारी से बात करनी होगी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया है ताकि छात्रों की आवाजाही में दिक्कत न आए. बता दें कि राज्य में 1 से 6 सितंबर तक JEE मेन्स और 13 सितंबर को NEET की परीक्षा आयोजित होगी.