रंग-बिरंगे फूलों से सजे इस बगीचे को देखकर यकीनन आपका दिल खुश हो गया होगा. महाराष्ट्र के नासिक स्थित इस फ्लावर पार्क (Nashik Flower Park) को सजाने में करीब 6 लाख पौधों का इस्तेमाल किया गया है.
यहां मौजूद झूले, स्लाइड्स और राइड्स को देखकर आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसा फ्लॉवर पार्क है. तो आपको बता दें कि ये पहले वॉटर पार्क हुआ करता था जिसे मजबूरी में अब फ्लॉवर पार्क में तब्दील कर दिया गया है.
दरअसल कोरोना के कारण देशभर के तमाम वॉटर पार्क बंद हैं, ऐसे में लगातार घाटा सह रहे इसके मालिक शशिकांत जाधव को ये आइडिया आया. फिर उन्होंने करीब 6 लाख फूल के पौधे मंगाकर इसका काया कल्प कर दिया.
ये दुबई के फ्लावर गार्डन की याद दिला रहा है. 1 नवंबर से खोला गया ये पार्क मार्च तक चलेगा, इसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Castration of Rapists: रेप के दोषियों को अब पाकिस्तान में बना दिया जाएगा 'नामर्द', संसद में पास हुआ बिल