नासा के प्लेनेट हंटर मिशन TESS ने मिल्की वे में नया ग्रह ढूंढा है. ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट मिशन यानी TESS के तहत खोजे गए इस ग्रह का नाम TOI561b है जो आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुणा बड़ा है. रिसर्चर्स के मुताबिक यह नया एक्सोप्लेनेट 10 बिलियन साल पुराना है. इस तरह से TOI561b हमारे सूरज से दोगुणा पुराना है. आपको ये जानकारी मजेदार लगेगी कि इतना पुराना ग्रह बरसों से हमारे सौर मंडल के बाहर ऑरबिट कर रहा है. वैज्ञानिकों ने इस नए ग्रह पर जीवन का संभावना से फिलहाल इंकार किया है.