नासा का अंतरिक्षयान पहुंचा सूर्य के सबसे पास
Updated : Oct 30, 2018 10:15
|
Editorji News Desk
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा 13 अगस्त 2018 को लांच किया गया अंतरिक्षयान सूर्य के सबसे पास पहुंचने वाला यान बन गया है। नासा ने इस उपलब्धि को ट्वीट करते हुए कहा, 'हम सूर्य को छूने के और पास पहुंच गए हैं। सूर्य की सतह के 26.55 मिलियन मील के भीतर गुजरने के साथ पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे पास जाने वाला अंतरिक्षयान बन गया'। नासा के इस अभियान का उद्देश्य सूर्य की बहारी परत कोरोना के पास कोरोना के पृथ्वी की सतह पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना है।
Recommended For You