आज मंगल पर उतरेगा नासा का यान ‘मार्स इनसाइट’ लैंडर

Updated : Nov 26, 2018 10:04
|
Editorji News Desk
पृथ्वी से अपनी रवानीगी के करीब 6 महीने बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का रोबोटिक अंतरिक्ष यान ‘मार्स इनसाइट’ सोमवार को अमेरिकी समयानुसार दोपहर बाद करीब 2.53 बजे मंगल ग्रह की धरती पर उतरेगा। नासा की तरफ से जारी बयान के अनुसार, उतरने के कुछ ही घंटे बाद मार्स इनसाइट मंगल ग्रह की जमीन में खुदाई करते हुए नमूने जुटाकर उनकी रिपोर्ट पृथ्वी पर भेजना शुरू कर देगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह मंगल ग्रह के निर्माण की प्रक्रिया को समझने में मददगार होगा।
नासाअंतरिक्ष यानमंगल ग्रहमार्स इनसाइट

Recommended For You