मंगल पर उतरा नासा का 'मार्स इनसाइट लेंडर', देखिए तस्वीर

Updated : Nov 27, 2018 10:35
|
Editorji News Desk
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को एक और बड़ी सफलता मिली है। दो साल के अभियान पर निकला नासा का इनसाइट स्पेसक्राफ्ट सोमवार देर रात को सुरक्षित मंगल की धरती पर उतर गया है। नासा का ये स्पेसक्राफ्ट छह महीने के सफर के बाद मंगल ग्रह पहुंचा है, और इसने मंगल पर पहुंचे के बाद पहली तस्वीर भी भेजी है। यह स्पेसक्राफ्ट मंगल ग्रह की सतह की शोध के साथ वहां के तापमान का भी अध्ययन करेगा। और जानकारियां जुटाकर उनकी रिपोर्ट पृथ्वी पर भेजगा।
नासामार्स इनसाइटस्पेसमंगल ग्रह

Recommended For You