अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की चंद्रा एक्स रे ऑबज़रवेटरी ने हाल ही में दो विशालकाय ब्लैक होल की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नजर आ रहे ब्लैक होल में खास बात ये है कि ये दोनों एक दूसरे करीब आ रहे हैं और लाखों साल बाद इनका वियल हो जाएगा और ये एक हो जाएंगे. नासा के मुताबिक विलय की ये प्रक्रिया करीब 3 करोड़ साल पहले शुरू हुई थी. एनजीसी गैलेक्सी में ये ब्लैक होल 6240 तीन हजार लाइट ईयर पहले के हैं. चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी एक टेलीस्कोप है जिसे विशेष रूप से ब्रह्मांड के बहुत गर्म क्षेत्रों जैसे विस्फोट वाले सितारों, आकाशगंगाओं के समूहों और ब्लैक होल के चारों ओर एक्स-रे उत्सर्जन का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.