चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क साधने का वक्त खत्म हो रहा है. इस बीच एक आस जगाने वाली खबर आई है. खबर है कि नासा के मून ऑर्बिटर ने चांद के उस जगह की तस्वीरें ली हैं जहां पर विक्रम क्रैश हुआ. नासा के एक वैज्ञानिक ने बताया है कि NASA के लूनर ऑर्बिटर LRO की मदद से 17 सितंबर को कुछ तस्वीरें ली गई हैं, जिनका फिलहाल नासा विश्लेषण कर रहा है. आपको बता दें कि विक्रम लैंडर से संपर्क साधने की संभावना 21 सितंबर तक ही है क्योंकि इसके बाद चांद के दक्षिणी ध्रुव में अंधेरा हो जाएगा.